advertisement
NIOS ODE exam 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के ओडीई के तहत कक्षा 10वीं और12वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण आज से शुरू कर रहा है. कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा 4 जनवरी से शुरू होगी. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए पंजीकरण करना चाहते है वें आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर कर सकते हैं.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं.
कक्षा 10, 12 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई डिटेल दर्ज करें.
आवेदन फॉर्म को जमा करें.
पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.
रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो
हस्ताक्षर
पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड
जन्म तिथि का वैध प्रमाण
निवास प्रमाण
पते का प्रमाण
जाति प्रमाण पत्र (यदि उल्लेख किया गया है)
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही पूरी डेट शीट जारी की जाएगी. ओडीईएस का आयोजन एनआईओएस मुख्यालय नोएडा में और इसके क्षेत्रीय केंद्रों/एनआईओएस के उप केंद्रों में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर निम्नलिखित विषयों में किया जा रहा है.
माध्यमिक: हिंदी (201), अंग्रेजी (202), संस्कृत (209), गणित (211), विज्ञान और प्रौद्योगिकी (212), सामाजिक विज्ञान (213), अर्थशास्त्र 214), व्यावसायिक अध्ययन (215), गृह विज्ञान (216) , डाटा एंट्री ऑपरेशंस (229), साइकोलॉजी (222), इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज (223), पेंटिंग (225).
सीनियर सेकेंडरी: हिंदी (301), अंग्रेजी (302), संस्कृत (309), गणित (311), भौतिकी (312), रसायन विज्ञान (313), जीव विज्ञान (314), इतिहास (315), भूगोल (316), राजनीतिक अनुसूचित जाति। (317), अर्थशास्त्र (318), बिजनेस स्टडीज (319), अकाउंटेंसी (320), गृह विज्ञान (321), मनोविज्ञान (328), समाजशास्त्र (331), पेंटिंग (332), पर्यावरण विज्ञान (333), डाटा एंट्री ऑपरेशंस (336) कानून का परिचय (338).
प्रश्न पत्र का माध्यम: प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में होगा, हालांकि क्षेत्रीय माध्यम के उम्मीदवार ऑन डिमांड परीक्षा के माध्यम से उपस्थित होना चाहते हैं, उनके पास संबंधित क्षेत्रीय माध्यम में प्रश्न पत्र का उत्तर देने का विकल्प होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)