advertisement
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) इंडिया रैंकिंग 2021 की लिस्ट जारी की है. रैंकिंग में IIT मद्रास को ओवरऑल कैटेगरी में पहला स्थान मिला है. दूसरा स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु को मिला है, तीसरे नंबर पर IIT बॉम्बे रहा. IIT दिल्ली चौथे पर रहा है, पांचवा स्थान IIT कानपुर का है, IIT खड़गपुर इस राष्ट्रीय रैंकिंग में छठे स्थान पर है, IIT रुड़की सातवें और IIT गुवाहाटी आठवें नंबर पर रहा है जबकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नौवें पर और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय दसवें स्थान पर आया है.
रैंकिंग के मुताबिक विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु पहले नंबर पर है, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दूसरे, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय तीसरे, कोलकाता यूनिवर्सिटी चौथे , अमृत विश्वविद्यापीठ कोयंबटूर पांचवे, जामिया मिलिया इस्लामिया छठे, मनिपाल अकैडमी आफ हायर एजुकेशन, मनिपाल सातवें, जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता आठवें, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद नौवें, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी दसवें स्थान पर है.
वहीं अगर कॉलेजों की बात की जाए तो देशभर के सबसे टॉप रैंकिंग कॉलेजों में दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) का मिरांडा हाउस प्रथम स्थान पर है, लेडी श्रीराम कॉलेज दूसरे, लोयोला कॉलेज चेन्नई तीसरे, सेंट जेवियर कॉलेज चौथे, रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा पांचवे, कोयंबटूर स्टेट पीएसजीआर कृष्णामल कॉलेज फॉर वूमेन छठे, प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई सातवें, दिल्ली विश्वविद्यालय का सेंट स्टीफन कॉलेज आठवें, दिल्ली विश्वविद्यालय के ही हिंदू कॉलेज श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स नौवें और दसवें स्थान पर रहें हैं.
1. ऑवरऑल - आईआईटी मद्रास
2. विश्वविद्यालय - आईआईएससी बैंगलोर
3. इंजीनियरिंग - आईआईटी मद्रास
4. मैनेजमेंट - आईआईएम अहमदाबाद
5. फार्मेसी - जामिया हमदर्द
6. कॉलेज - मिरांडा हाउस
7. मेडिकल - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
8. लॉ - एनएलएसआईयू बेंगलुरु
9. आर्किटेक्ट - आईआईटी रुड़की
10. डेंटल - मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, उडुपी
11. रिजर्च - आईआईएससी बैंगलोर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)