NTA NET Admit Card: एडमिट कार्ड जल्द, ऐसे करें डाउनलोड

9 नवंबर से उम्मीदवार एनटीए नेट परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
NTA NET Admit Card 2019: एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी
i
NTA NET Admit Card 2019: एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी
(फोटो: Getty Images)

advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करने वाला है. एजेंसी की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूजीसी नेट या एनटीए नेट ए़डमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट (ntanet.nic.in) पर 9 नवंबर को जारी किए जाएंगे.

9 नवंबर से उम्मीदवार एनटीए नेट परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगें. परीक्षा की तारीख और शिफ्ट के बारे में जानकारी एडमिट कार्ड में ही दी जाएगी. एनटीए के मुताबिक, बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एडमिट कार्ड न हो डाउनलोड तो ये करें

परीक्षा के लिए उन अभ्यर्थियों को भी मौका नहीं मिलेगा, जो निर्धारित समय, तारीख और शिफ्ट के मुताबिक एग्जाम सेंटर नहीं पहुंचेंगे. अगर ऐसे में किसी भी उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी आ रही है, तो वह दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकता है.

UGC NET 2020: उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान

  1. उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें लिखे सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें.
  2. उम्मीदवारों को पोस्ट के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगें.
  3. किसी भी स्थिति में एग्जाम सेंटर में डुप्लिकेट एडमिट कार्ड उम्मीदवार को जारी नहीं होंगे.
  4. एडमिट कार्ड में मौजूद किसी भी तरह की जानकारी को उम्मीदवार नहीं बदल सकेगा.
  5. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपने एडमिट कार्ड को भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
  6. एग्जाम सेंटर में उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (जिसे फॉर्म भरते वक्त अपलोड किया हो), पहचान पत्र (पैन कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट) और एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी ले जाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT