advertisement
NTA Academic Calendar: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट और ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया हैं. जिन छात्रों को NEET, JEE और CUET 2023 परीक्षा में शामिल होना हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर विजिट कर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
NEET 2023 की परीक्षा 7 मई को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी महीने में शुरू हो सकती है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. बतादें NEET 2023 की परीक्षा अब केवल एक बार ही आयोजित की जाएगी.
NTA ने NEET के अलावा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main और CUET 2023 के प्रोग्राम की भी घोषणा की है. JEE Main सेशन 1 जनवरी में और सेशन 2 अप्रैल में आयोजित किया जाएगा जबकि CUET मई में आयोजित की जाएगी.
जेईई 2023 सेशन 1- 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी 2023
जेईई 2023 सेशन 2- 6,7,8,10, 11, 12 अप्रैल 2023
नीट यूजी 2023- 7 मई 2023
सीयूईटी 2023- 21 मई से 31 मई 2023
सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
अब वेबसाइट के होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन पर जाएं.
लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन पर एकेडमिक कैलेंडर के लिंक पर क्लिक करें.
लिंक पर क्लिक करने के बाद महत्वपूर्ण परीक्षाओं का कैलेंडर स्क्रीन पर आ जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)