Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NTA ने BBAU में UG, PG पाठ्यक्रम 2021-22 में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी किया

NTA ने BBAU में UG, PG पाठ्यक्रम 2021-22 में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी किया

BBAU Exam 2021: पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर, 2021 थी.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
<div class="paragraphs"><p>BBAU entrance exam schedule</p></div>
i

BBAU entrance exam schedule

(फोटो PTI)

advertisement

BBAU entrance exam schedule: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में प्रवेश के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. बीबीएयू परीक्षा 2021 का आयोजन स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा.

परीक्षा शेड्यूल

जिन उम्मीदवारों को इस प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होना है, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. BBAU प्रवेश परीक्षा, 28 से 30 सितंबर और 1, 3, 4 अक्टूबर को पूरे देश में कंप्यूटर-आधारित मोड, हाइब्रिड (टैबलेट) और पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.

शेड्यूल देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सूचना एनटीए की वेबसाइट bbauet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जारी की जाएगी. परीक्षा के संबंध में नए अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट पर जाना होगा.

एनटीए हेल्प डेस्क

किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को bbau@nta.ac.in पर लिख सकते हैं. बता दें बीबीएयू पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 अगस्त, 2021 से शुरू हुई थी. पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर, 2021 थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Sep 2021,09:48 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT