CHSE Odisha 12th Arts Result 2023 declared: ओडिशा बोर्ड 78.88% छात्र पास हुए

CHSE Odisha 12th Arts Result: इस साल आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी और 5 अप्रैल को समाप्त हुई.

अंशुल जैन
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>CHSE Odisha 12th Result 2023</p></div>
i

CHSE Odisha 12th Result 2023

(प्रतीकात्मक तस्वीर:PTI)

advertisement

CHSE Odisha Class 12 Arts Result declared: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा (CHSE Odisha) ने कक्षा 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट (CHSE Odisha 12th Arts Result 2023) जारी कर दिया गया हैं, इस साल का रिजल्ट कुल 78.88% रहा हैं. जो छात्र इस साल की परीक्षा में शामिल हुए थें, वें अपना रिजल्ट CHSE Odisha की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in पर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.

CHSE Odisha 12th Arts Result 2023 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in पर जाएं.

  • उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CHSE Odisha 12th Arts Result 2023 लिखा हो.

  • लॉगिन विवरण में रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और ऐसे अन्य विवरण दर्ज करें.

  • आपका CHSE Odisha 12th Arts Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • CHSE Odisha 12th Arts Result 2023 चेक करें और इसे सेव करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन वेबसाइट पर चेक कर सकते रिजल्ट

  • orissaresults.nic.in

  • chseodisha.nic.in

  • indiaresults.com

इस साल आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी और 5 अप्रैल को समाप्त हुई. छात्र नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT