advertisement
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. मार्च से ही शिक्षा के सभी संस्थान बंद हैं, जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 9वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन गणित की क्लासेस शुरू की जाएंगी जिससे बच्चों की पढाई का नुकसान न हो.
सभी सरकारी स्कूलों के नौवीं के विद्यार्थियों के लिए गणित की ऑनलाइन कक्षाएं दिल्ली की कई अकादमी की साझेदारी के साथ शुरू की जाएंगी. कहा जा रहा है कि इन ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को मिलेगा. इस बात की जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री के शिक्षा सलाहकार शैलेंद्र शर्मा ने दी है.
बता दें देशभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए दूसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि तीन मई तक है. लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल बंद हैं और विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ही पढ़ाया जा रहा है.
सरकारी से लेकर निजी स्कूलों के विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा पैदा न हो इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं. ऐसे में अब दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए अलग से ऑनलाइन गणित की कक्षाएं शुरू करने पर विचार कर रही है. दरअसल, गणित में ही विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. लॉकडाउन के बाद से अब पढ़ाई के लिए सभी राज्य सरकारें ऑनलाइन विकल्पों को तलाश रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)