advertisement
Pariksha Pe Charcha 2024 live streaming: प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी आज अब से कुछ देर बाद 11 बजे 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी बोर्ड एग्जाम 2024 (Board Exam 2024) में शामिल होने वालें 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों से चर्चा करते हैं. इस साल परीक्षा पे चर्चा का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में किया जा रहा हैं. इस दौरान पीएम मोदी स्टूडेंस्ट, टीचर्स और पेरेंट्स के साथ बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले तनाव और डर को कम करने के लिए बातचीत करेंगे व टिप्स शेयर करेंगे.
पीएम मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' 2024 से पहले छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) के माध्यम से स्टूडेंट्स को परीक्षा को लेकर होने वाली निराशा को अवसर में बदलने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने लिखा, '29 जनवरी प्रातः 11 बजे!, मैं परीक्षा के तनाव को दूर करने के तरीकों पर सामूहिक रूप से रणनीति बनाने के लिए #ExamWarriors की सबसे यादगार सभा 'परीक्षा पे चर्चा' का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं. आइए उन परीक्षा निराशाओं को अवसरों की खिड़की में बदल दें...'
पीएम मोदी ने एक्स पर एक लिंक शेयर किया है जिसमें स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स के लिए अलग-अलग जरूरी टिप्स दिए गए हैं. लिंक पर क्लिक करने पर 'https://www.narendramodi.in/parikshapecharcha' वेबसाइट खुल जाएगी. होम पेज पर स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स के लिए अलग-अलग टिप्स के वीडियो, इमेज और टेक्स्ट के जरिये बोर्ड परीक्षा टिप्स शेयर किए गए हैं. अगर आप भी टिप्स पाना चाहते हैं तो यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया, प्रमुख निजी चैनलों के साथ पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल @Narendra Modi पर भी प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा कार्यक्रम को ऑल इंडिया रेडियो चैनल पर भी सुना जा सकेगा, लाइव स्ट्रीम सुबह 10:45 बजे शुरू हो जाएगा.
‘परीक्षा पे चर्चा’ का यह सातंवा संस्करण आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में अब तक MyGov पोर्टल पर दो करोड़ से अधिक छात्रों के साथ-साथ 14.93+ लाख शिक्षकों और 5.69+ लाख पेरेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)