advertisement
कोरोना महामारी के बीच 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (12th Board Exams) को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. सरकार को अब ये तय करना है कि बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया जाए या फिर इन्हें कैसे और कब आयोजित किया जाना है. इसे लेकर अब 1 जून की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक हाई लेवल बैठक होने जा रही है. जिसमें 12वीं बोर्ड परीक्षाओं पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
प्रधानमंत्री को उन तमाम विकल्पों के बारे में बताया जाएगा, जिन्हें लेकर अब तक चर्चा हुई है. इससे पहले राज्यों के साथ हुई बैठक में कुछ विकल्पों पर सहमति बनी थी. लेकिन आखिरी फैसला अब तक नहीं लिया गया है. इसी बातचीत के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रीफिंग दी जाएगी.
बोर्ड परीक्षाओं पर होने जा रही इस अहम बैठक में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल नहीं हो रहे हैं. क्योंकि उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हुई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)