Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM YASASVI Scholarship 2023: रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, चेक करें पात्रता व आवेदन प्रक्रिया

PM YASASVI Scholarship 2023: रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, चेक करें पात्रता व आवेदन प्रक्रिया

PM YASASVI Scholarship Registration: इसके लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख 10 अगस्त है, जिसमें बच्चों को 1,25,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी.

अंशुल जैन
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM YASASVI Scholarship 2023</p></div>
i

PM YASASVI Scholarship 2023

फोटो : Altered by Quint

advertisement

PM Yasasvi Scholarship 2023: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की पहल केंद्र सरकार की पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन हैं. ये स्कॉलरशिप प्रोग्राम 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए है. इसमें ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी श्रेणी के छात्र शामिल होंगे. इसके लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख 10 अगस्त है, जिसमें बच्चों को 1,25,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी.

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023: पात्रता

  • छात्र भारत का नागरिक होना चाहिए .

  • कक्षा 9वीं में पढ़ाई कर रहे छात्र का जन्म 1 अप्रैल 2007 और 31 मार्च 2011 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच हुआ हो.

  • कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रहे छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2005 और 31 मार्च 2009 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच हुआ हो.

  • कक्षा 9वीं व 11वीं का छात्र साल 2022-23 में कक्षा 8 वीं 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका हो.

  • बच्चे के परिवार की कुल वार्षिक आय 2,50,000 रुपये से कम हो.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023: कितनी सहायता मिलेगी

  • कक्षा 9वीं में पढ़ाई कर रहे छात्रों को कक्षा 10वीं तक प्रति वर्ष 75,000 रुपए मिलेंगे.

  • कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रहे छात्रों को कक्षा 12वीं तक प्रति वर्ष 1,25,000 रुपए मिलेंगे.

PM YASASVI Scheme 2023: कैसे करें आवेदन?

  • स्कॉलरशिप के लिए सबसे पहले https://yet.nta.ac.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर 'पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023' के लिंक पर क्लिक करें.

  • अप्लाई करें के बटन पर क्लिक करें.

  • वैध ईमेल और मोबाइल नंबर की सहायता से पंजीकरण करें.

  • यदि पहले से पंजीकरण हुआ हो तो Gmail/Mobile Number/Email ID का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद नीचे चेकबॉक्स पर टिक करें.

  • अब सभी आवश्यक विवरण भरने के लिए अब वहां क्लिक करें औरें सबमिट कर ओटीपी भेजें.

  • फिर पंजीकरण पूरा करने के लिए वहां ओटीपी भरें.

  • इसके बाद आपको आवेदन संख्या प्राप्त होगी.

  • फिर आवेदन संख्या प्राप्त हो जाने पर 'लॉगिन करें'.

  • अब सिस्टम-जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर, उसके बाद पासवर्ड, व्यक्तिगत विवरण, परीक्षा केंद्र आदि जोड़ें.

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट ले और पीडीएफ लेकर रख लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT