advertisement
PSEB Punjab Board Class 12th Results 2024 Out: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिये हैं, इस बार बोर्ड का 93.04% उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया. इस बार लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.74 % है जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.74% है.
जो छात्र इस साल की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वें अपना रिजल्ट PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर दर्ज करना होगा. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
अब होम पेज प पर पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का लिंक दिया होगा.
उस लिंक पर क्लिक करें, ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर आपको अपने डिटेल दर्ज करें.
डिटेल डालकर सबमिट करें और इतना करते ही पीएसईबी बारहवीं के नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
यहां से इन्हें चेक करें, सेव करें और हार्ड कॉपी निकालकर रख लें, ये आगे काम आएगा.
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी 2024 से 30 मार्च 2024 के बीच आयोजित कराई थी. परीक्षा में लगभग 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
इससे पहले पंजाब बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 18 अप्रैल 2024 को घोषित कर दिया गया है. बता दें कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड हर साल राज्य में 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का संचालन करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)