PSEB Board 2020: 5वीं, 8वीं और 10वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

कक्षा 10 की जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वह अपने हॉल टिकट और एडमिट कार्ड तैयार रखें.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
PSEB Punjab Class 10 Board Result 2020: पंजाब बोर्ड ने 10वीं का नतीजा जारी कर दिया है.
i
PSEB Punjab Class 10 Board Result 2020: पंजाब बोर्ड ने 10वीं का नतीजा जारी कर दिया है.
(फोटो- i stock)

advertisement

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिया हैं. जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया है वह बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बता दें, कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन के कारण पंजाब बोर्ड ने सभी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और सभी छात्रों को उनके प्री-बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर पास करने का फैसला किया है. कक्षा 10वीं समेत पंजाब बोर्ड ने 8वीं और 5वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं.

PSEB Punjab Class 10 Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  1. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर लॉग इन करें.
  2. 'पंजाब क्लास 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2020' के लिंक पर क्लिक करें.
  3. लॉगिन करने के लिए हॉल टिकट डिटेल डालें.
  4. स्कोर देखने के लिए 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
  5. अपना PSEB 10वीं का रिजल्ट डाउनलोड करें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PSEB Class 10 Result 2019: जानिए बीते साल का परिणाम

पंजाब बोर्ड के छात्र जो PSEB कक्षा 10 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. वह परिणाम जारी होने के 10-15 दिनों के बाद स्कूल से ऑरिजनल मार्कशीट ले सकते हैं. बीते साल पीएसईबी 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी बेहतर रहा था. लड़कियां 90.63 फीसदी पास हुई थीं, जबकि लड़के 81.30 फीसदी सफल हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT