advertisement
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिया हैं. जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया है वह बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें, कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन के कारण पंजाब बोर्ड ने सभी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और सभी छात्रों को उनके प्री-बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर पास करने का फैसला किया है. कक्षा 10वीं समेत पंजाब बोर्ड ने 8वीं और 5वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं.
पंजाब बोर्ड के छात्र जो PSEB कक्षा 10 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. वह परिणाम जारी होने के 10-15 दिनों के बाद स्कूल से ऑरिजनल मार्कशीट ले सकते हैं. बीते साल पीएसईबी 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी बेहतर रहा था. लड़कियां 90.63 फीसदी पास हुई थीं, जबकि लड़के 81.30 फीसदी सफल हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)