advertisement
रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. जो उम्मीदवार जुलाई में हुई RRB Paramedical की परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें 28 अगस्त से 31 अगस्त तक फाइनल आंसर की चेक करने का मौका दिया गया था.
RRB Paramedical results इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही RRB Ahmedabad, RRB Chandigarh, RRB Mumbai, RRB Chennai, RRB Bhopal और RRB Patna जैसे रीजन की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा.
उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म-तिथि सबमिट कर लॉग इन करना होगा. RRB Paramedical Exam के लिए 19 जुलाई से 21 जुलाई तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 4.39 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पैरामेडिकल के 1,923 पद भरे जाएंगे.
28 अगस्त से पहले आरआरबी ने 5 अगस्त को भी आंसर की जारी की थी और आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 8 अगस्त तक का समय दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)