Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा टाइम टेबल, आवेदन तारीख बढ़ी

Rajasthan बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा टाइम टेबल, आवेदन तारीख बढ़ी

Rajasthan Board Exam Date: आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी है. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
Rajasthan बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा टाइम टेबल, आवेदन तारीख बढ़ी
i
Rajasthan बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा टाइम टेबल, आवेदन तारीख बढ़ी
(फोटो- i stock)

advertisement

RBSE Board Exams 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board Of Secondary Education) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (Rajasthan Board Class 10, 12 Exams) की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 मई से 15 जून के बीच होंगी. बोर्ड ने कहा कि जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in. पर डिटेल टाइम टेबल जारी किया जाएगा.

Rajasthan Board Exam 2021: आवेदन की तारीख बढ़ाई

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने मंगलवार को एक बार फिर वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2021 की फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. RBSE फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 जनवरी थी, जिसे अब बढ़ाकर 18 जनवरी कर दिया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी है और नोडल केंद्र पर फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Rajasthan Board Exam 2021: फीस

नियमित छात्रों के लिए फीस 600 रुपये है और निजी छात्रों के लिए यह 650 रुपये है. उम्मीदवार जो व्यावहारिक परीक्षा (RBSE Practical Exam 2021) के लिए उपस्थित होंगे उन्हें 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

Rajasthan Board Exam 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध Rajasthan Board Exam 2021ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को स्कूल लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • विवरण भरें और अगले पर क्लिक करें.
  • फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा.
  • पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की जरूरतों के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें.

बता दें इस साल करीब 21 लाख छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं. इनमें से 11.50 लाख छात्रों ने 10वीं व और 10.50 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT