Class 10, 12 Results 2019: आज जारी हुए इन स्टेट बोर्ड के रिजल्ट

आज आने वाले सभी बोर्ड के नतीजों की लाइव अपडेट के लिए हमसे जुड़ें

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
RBSE, JAC, HBSE, SEBA, MPBSE Class 10 and 12th Results Live Updates: आज आ रहे बोर्ड के नतीजों के लिए यहां जुड़ें  
i
RBSE, JAC, HBSE, SEBA, MPBSE Class 10 and 12th Results Live Updates: आज आ रहे बोर्ड के नतीजों के लिए यहां जुड़ें  
null

advertisement

परीक्षा खत्म होते ही स्टूडेंट रिजल्ट का इंतजार करने लगते हैं. इस बार लोकसभा चुनाव 2019 के चलते कई बोर्ड के रिजल्ट समय से पहले जारी किए जा रहे हैं. इसी के चलते आज मध्य प्रदेश, असम, हरियाणा और राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट जारी किए गए हैं. जिन स्टूडेंट ने ये परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

बिहार, यूपी, सीबीएसई, झारखंड और कई स्टेट बोर्ड के पहले ही घोषित किए जा चुके हैं.

इस लाइव ब्लॉग में हम आपको आज घोषित होने वाले सभी रिजल्ट का लाइव अपडेट दे रहे हैं.

RBSE, JAC, HBSE, SEBA, MPBSE Class 10th and 12th Board Results Highlights

Assam Board 10th , 12th Result 2019: जानें ओवरऑल पासिंग प्रतिशत

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, असम (SEBA) ने 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 9 बजे जारी कर दिया है. इस साल कुल 60.23 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं, जिनमें 62.67 % लड़के और 57.99% लड़कियां हैं.

MP Board 10th, 12th Result 2019: दोनों क्लास के आए रिजल्ट, जानें पासिंग प्रतिशत

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (MP Board) 10th में 61.32% और MP Board 12th में 72.37% स्टूडेंट पास हुए हैं.

HBSE 12th Result: 3 बजे आएंगे नतीजे

हरियाणा बोर्ड आज दोपहर 3 बजे HBSE 12th क्लास के रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर नतीजे देखे जा सकते हैं.

AIIMS MBBS Admit Card: जारी होने वाले हैं एम्स के एडमिट कार्ड

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) MBBS 2019 के एडमिट कार्ड थोड़ी देर में जारी करने वाला है. उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

JAC 12th Result 2019: रिजल्ट आए, इन लोगों ने किया टॉप

झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. साइंस में 57% और कॉमर्स में 70.4% स्टूडेंट पास हुए हैं. साइंस और कॉमर्स दोनो में लड़कियां, लड़कों से आगे रही हैं. साइंस में राधेश्याम साहा ने और कॉमर्स में अमीषा कुमारी ने टॉप किया है.

MP Board 10th में इन स्टूडेंट ने किया टॉप

  • MP Board क्लास 10वीं में पहला नंबर पर सागर जिले के गगन दीक्षित और आयुष्मान तामरकर  हैं. MP Board 10th में उन्होंने 500 में 499 नंबर हासिल किए हैं. दोनों के कुल 99.8% मार्क्स हैं.
  • दूसरे स्थान पर 497 मार्क्स के साथ दीपेंद्र कुमार अहिरवार हैं.
  • तीसरे स्थान पर 6 स्टूडेंट हैं. सभी को 496 मार्क्स मिले हैं.

Haryana Class 12 Result: कब तक आएगा रिजल्ट

HBSE बोर्ड चेयरमेन डॉ जगबीर सिंह के मुताबिक Class 12 रिजल्ट 3 बजे जारी किया जाएगा।

RBSE Result 2019: आज आ रहे हैं राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट

Rajasthan Board आज 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. हर साल पहले RBSE 12th Science Result और RBSE 12th Commerce Result की घोषणा की जाती है और इसके बाद RBSE 12th Arts Result जारी किए जाते हैं.

जानें MP Board 10th, 12th में पास होने के लिए कितने प्रतिशत मार्क्स जरूरी

एमपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33% नंबर जरूरी होते हैं. मार्च में आयोजित की गई परीक्षाओं में करीब 21 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. जिसमें 12वीं में 7.69 लाख और 10वीं में 11.48 लाख स्टूडेंट्स शामिल थे.

HBSE Results 2019: हरियाणा बोर्ड के रिजल्ट जारी

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने आज Harayana Board 12th Result जारी कर दिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Haryana Board 12th Result: इस तरह करें चेक

  • रिजल्ट चेक करने के लिए हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Result सेक्शन दिया गया होगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब haryana.indiaresults.com का पेज खुलेगा, जहां HBSE Class 12 Result के लिंक पर क्लिक करें.
  • आपना नाम, रोल नंबर और मांगी गई जानकारी भरें.
  • स्क्रिन पर रिजल्ट आ जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

HBSE Class 12 Result: दीपक बने इस साल के टॉपर

भिवानी के दीपक ने 500 में से 497 अंक लाकर Haryana Board 12th की परीक्षा टॉप की है.

Haryana Board Result: इस साल 74.48 प्रतिशत स्टूडेंट पास

कुल 74.48 % स्टूडेंट पास हुए हैं. इनमें 68 प्रतिशत लड़के और प्रतिशत 82.5 लड़कियां शामिल हैं.

RBSE 12th Result: 12वीं के नतीजे जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज RBSE 12th Science Result और RBSE 12th Commerce Result का रिजल्ट जारी कर दिया है.

Rajasthan Board 12th Result: जानें साइंस और कॉमर्स का पासिंग प्रतिशत

RBSE 12th Science Result में ओवरऑल 92.88 प्रतिशत और कॉमर्स में 91.46 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं.

HBSE 12th Commerce के ये हैं टॉपर

हरियाणा बोर्ड 12वीं की कॉमर्स स्ट्रीम में हिसार की पलक ने 494 अंकों के साथ टॉप किया है.

HBSE 12th Arts में इन्होंने किया टॉप

Haryana Board आर्ट्स की परीक्षा में पलवल के शिव कुमार और फरीदाबाद की शिवानी ने 494 अंकों के साथ टॉप किया है.

RBSE 12th Result: ये बने साइंस के टॉपर

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में पुनीत माहेश्वरी ने 500 में से 495 अंक लाकर टॉप किया है.

RBSE 12th Board Result: इस तरह करें चेक

  • रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट Rajresults.nic.in पर जाएं.
  • साइंस के स्टूडेंट Senior Secondary (Science)- 2019 Result और कॉमर्स के स्टूडेंट Senior Secondary (Commerce) - 2019 Result के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुल जाएगा, जहां रोल नंबर और मांगी गई जानकारी भरनी होगी.
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

Manabadi TSBIE Re-evaluation Results: यहां चेक करें रिवैल्युएशन के रिजल्ट

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आज तेलंगाना 12वीं के रिवैल्युएशन परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा. स्टूडेंट अपने नतीजे sbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in और bse.telangana.gov.in पर देख सकते हैं.

JAC 10th Result: झारखंड 10वीं के रिजल्ट कल होंगे जारी

Jharkhand Board कल 10वीं के रिजल्ट जारी करेगा. लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 May 2019,11:40 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT