advertisement
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board) ने कक्षा 5 और 8 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. कक्षा पांच की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी. वहीं राजस्थान बोर्ड की कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू होंगी. खास बात यह है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से साल 2020 के लिए 8 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए बड़ा बदलाव किया गया है. इस बार 8 वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा को RBSE आयोजित नहीं करेगा. इन एग्जाम को आयोजित करने की जिम्मेदारी बोर्ड ने सभी जिलों के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान को सौंपी है.
बीते साल राजस्थान बोर्ड से 8 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को12,54,680 छात्रों से परीक्षाओं को दिया था. कक्षा 8 का बोर्ड रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा था. आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की ओर से कक्षा 8 के छात्रों को मार्क्स की बजाय ग्रेड दिए जाते हैं.
परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्र या उनके माता-पिता राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)