advertisement
Rajasthan REET 2022: राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) जुलाई 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 18 अप्रैल 2022 से शुरू हो गई है.
जो उम्मीदवार राजस्थान शिक्षक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं. REET-2022 के लिए आवेदन आज 18 अप्रैल से शुरू होकर 18 मई तक कर सकेगें.
रीट लेवल 1 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कक्षा 12वीं कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास BSTC/ BTC/ D.EL.ED/JBT का 2 साल का टीचिंग डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं रीट लेवल 2 की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की B.ED/B.EL.ED डिग्री होना चाहिए.
REET 2021 की लेवल-2 परीक्षा के रद्द होने के चलते 2022 के लेवल-2 के पेपर में शुल्क की छूट प्रदान की गई है. सिंगल पेपर देने वाले उम्मीदवार से 550 रुपये लिए जाएंगे और दोनों पेपर देने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा.
राजस्थान रीट 2022 परीक्षा पेपर लेवल-1 और 2, जुलाई 23 और 24 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
REET परीक्षा से एडमिट कार्ड 10 दिन पहले यानी 14 जुलाई 2022 के आसपास जारी किये जाएंगे. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए एडमिट कार्ड (REET Admit Card) चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक REET 2022 पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें आवेदन फॉर्म खुलेगा अपनी लॉगइ डिटेल दर्ज करें.
आवेदन फॉर्म भरने के बाद अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क जमा करें और सब्मिट करें.
उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)