Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

BSEB Matric 2025: इसके बाद प्रमुख द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सभी छात्रों को भरने के लिए उपलब्ध करा देंगे.

अंशुल जैन
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bihar Board Exam 2025</p></div>
i

Bihar Board Exam 2025

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

Bihar Board Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने साल 2025 में होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. जो छात्र कक्षा 9वीं में हैं वें अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के रेगलुर और ओपन स्कूलों से पढ़ाई कर रहे छात्र अपने संबंधित स्कूल प्रमुखों के माध्यम से बिहार बोर्ड मैट्रिक 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बीएसईबी 10वीं परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 जुलाई है.

बिहार बोर्ड की साल 2025 में होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्कूल के प्रमुख को आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा.

इसके बाद प्रमुख द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सभी छात्रों को भरने के लिए उपलब्ध करा देंगे. भरे गए फॉर्म छात्र से प्राप्त करने के बाद शिक्षण संस्थान के प्रमुख को अपने विद्यालय के डॉक्यूमेंट्स से उसका मिलान करेंगे, इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जाएंगे.

शुल्क का भगुतान

2025 मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क का भगुतान ऑनलाइन माध्यम से या ई-चालान या एनईएफटी के माध्यम से किया जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BSEB Matric 2025: बीएसईबी मैट्रिक 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट eniorSecondary.biharboardonline.com पर जाएं.

  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.

  • अब छात्रों की डिटेल वेरीफाई करें.

  • रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें.

  • पेमेंट का वेरीफिकेशन करें.

  • छात्र सूची / छात्रों से भरवाएं

  • अंत में लॉगआउट करें

हेल्पलाइन नंबर

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की परेशानी होने पर हेल्पलाईन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT