Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE CTET 2022 Registration: सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

CBSE CTET 2022 Registration: सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

CBSE CTET 2022 Registration: आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर, 2022 तय की गई है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>CBSE CTET 2022</p></div>
i

CBSE CTET 2022

फोटो- ctet.nic.in

advertisement

CBSE CTET 2022 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 31 अक्टूबर से सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (CTET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रहा है. जो उम्मीदवार सीटेट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वें सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर, 2022 तय की गई है हालांकि, आवेदन शुल्क का भुगतान 25 नवंबर, 2022 तक कर सकते हैं.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (CTET 2022) के लिए अक्टूबर में नोटिफिकेशन जारी किया था. सीटीईटी में इस बार परीक्षा शहर का आवंटन पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होगा. यानी पसंद के शहर में परीक्षा केंद्र पाने के लिए जल्द आवेदन करना होगा.

आवेदन शुल्क

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एक पेपर की एप्लिकेशन फीस 1 हजार रुपये और दोनों पेपर की 1200 रुपये है. जबकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर की फीस 500 और दोनों पेपर की फीस 600 रुपये है.

ऑनलाइन होगी परीक्षा

सीबीएसई दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में सीटीईटी 2022 परीक्षा आयोजित करेगा. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा की सही तारीख और सभी नियमों के बारे में जानकारी दे दी जाएगी. जल्द ही सीटीईटी परीक्षा से संबंधि की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध होगा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • ईमेल आईडी

  • फोन नंबर

  • आईडी प्रूफ - पासपोर्ट / आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / राशन कार्ड, आदि

  • स्कैन की हुई फोटो और सिग्नेचर

  • कक्षा 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट

  • डेबिट या क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग की डिटेल

CBSE CTET Registration 2022: जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद CTET 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें.

  • इसके बाद आप मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

  • भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT