Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JoSAA Counselling 2022: IIT, NIT समेत अन्य संस्थानों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

JoSAA Counselling 2022: IIT, NIT समेत अन्य संस्थानों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

JoSAA Counselling 2022: वहीं 12 से 17 सितंबर तक छात्रों को कॉलेजों को लेकर च्वाइस भरने का मौका दिया जाएगा.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>JoSAA Counselling 2022</p></div>
i

JoSAA Counselling 2022

(फोटो: istock)

advertisement

JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने इस साल के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी हैं, काउंसलिंग 21 अक्टूबर तक चलेगी जो कि 6 चरणों में पूरी होगी. इस दौरान देश के टॉप आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी एवं जीएफटीआई के कुल 114 इंजीनियरिंग संस्थानों की 620 से ज्यादा कोर्स के लिए काउंसलिंग होगी. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

वहीं 12 से 17 सितंबर तक छात्रों को कॉलेजों को लेकर च्वाइस भरने का मौका दिया जाएगा. बता दें कि इस साल सीट आवंटन के पश्चात आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. हालांकि IIT में दाखिले के लिए जेईई एडवांस्ड में पास होने वाले उम्मीदवार ही योग्य हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

JoSAA काउंसलिंग शेड्यूल

शेड्यूल के अनुसार उम्मीदवार अपने पसंदीदा संस्थान और पाठ्यक्रमों के लिए 12 सितंबर तक विकल्प भर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड एएटी उम्मीदवारों के लिए यह प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू होगी. 17 और 19 सितंबर को छात्रों के पसंदीदा संस्थान व पाठ्यक्रम के विकल्प के आधार पर दो मॉक आवंटन लिस्ट अपलोड की जाएगी. 20 सितंबर को छात्र अपने पसंद को लॉक कर सकते हैं.

वहीं 21 सितंबर को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट 23 सितंबर को जारी किया जाएगा. इसी तिथि से 26 सितंबर की शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों को आवंटित सीट के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग (फीस भरना, डॉक्यूमेंट अपलोड करना, आदि) पूरी करनी होगी. इसके बाद 28 सितंबर को दूसरे चरण (राउंड 2) के लिए सीटों के आवंटन परिणाम घोषित किए जाएंगे और 1 अक्टूबर तक रिपोर्टिंग करनी पूरी करनी होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT