Home News Education RRB Group D का रिजल्ट अगले हफ्ते हो सकता है घोषित, इस तरह देखें
RRB Group D का रिजल्ट अगले हफ्ते हो सकता है घोषित, इस तरह देखें
रेलवे ने ग्रुप डी के 62,907 पदों पर वैकेंसी निकाली थी
क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
i
रेलवे ने ग्रुप डी के 62,907 पदों पर वैकेंसी निकाली थी
(फोटो: iStock)
✕
advertisement
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप डी की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक ग्रुप डी का रिजल्ट फरवरी के आखिर तक जारी हो सकता है.
रेलवे ग्रुप डी परीक्षाओं का रिजल्ट 27 फरवरी या 28 फरवरी को घोषित कर सकता है. पहले खबर थी कि आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट मार्च में आएगा, लेकिन अब कहा जा रहा है कि रिजल्ट 28 फरवरी तक घोषित किया जा सकता है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक आरआरबी भुवनेश्वर के एक अधिकारी ने बताया बोर्ड आरआरबी ग्रुप डी परीक्षाओं के परिणामों में और देरी नहीं कर सकता क्योंकि उस समय तक चुनाव आयोग मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट जारी कर देगा.
“रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप डी का रिजल्ट सभी रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर 27 या 28 फरवरी को जारी करेगा.”
रेलवे ने RRB Group D के 62,907 पदों पर वैकेंसी निकाली थी, जिनके लिए करोड़ों ने आवेदन किया था. सितंबर से दिसंबर के बीच हुईं इस परीक्षाओं में करीब 1.8 करोड़ कैंडिडेट्स बैठे थे. परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट (PET) में बैठना होगा. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कैसे चेक करें RRB Group D का रिजल्ट-
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर जाएं