RRB Group D Result 2019: ग्रुप डी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक 

Railway Recruitment Board ने RRB Group D Exam का रिजल्ट जारी

क्‍व‍िंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
RRB Group D Result 2019
i
RRB Group D Result 2019
(फोटो: iStock)

advertisement

Railway Recruitment Board ने RRB Group D Exam का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है. इसके साथ ही करीब 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म हो गया. उम्मीदवार RRB की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.

इसके साथ ही CEN 2/2018 for Level-1 के लिए PET टेस्ट के लिए चुने गए एप्लीकेंट्स की लिस्ट भी 4 मार्च 2019 को जारी हो गई है. हालांकि रिजल्ट कितने बजे आएगा इसकी सूचना बाद में दी गई थी.

RRB Group D Exam 2018 का आयोजन 17 सितंबर से 17 दिसंबर 2018 तक हुआ था. इसमें करीब 1.17 लाख कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था.जबकि 1.89 करोड़ अभ्यर्थियों ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया था. RRB ने RRB Group D Answer Key 11 जनवरी 2019 को जारी की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RRB Group D एग्जाम पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट

आरआरबी एग्जाम में पास होने के बाद कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसमें सफल होने वाले आवेदकों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. इन पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होगा.

रेलवेकर्मियों की कमी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने भर्तियों में तेजी लाने का फैसला किया है. इसी के तहत भर्तियां हो रही हैं. ग्रुप डी के एग्जाम में इंटरव्यू ने होने से भर्ती की प्रक्रिया ज्यादा तेज हो गई है.

कैसे चेक करें RRB Group D का रिजल्ट-

  1. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर जाएं
  2. RRB Group D के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  3. रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सबमिट करें
  4. रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड कर लें

ये भी पढ़ें : पुलवामा हमला: मुंबई के नालासोपारा में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन

इन वेबसाइट्स पर देखें RRB Group D के रिजल्ट

  • RRB Mumbai: rrbmumbai.gov.in
  • RRB Chennai: rrbchennagi.gov.in
  • RRB Ranchi: rrbranchi.gov.in
  • RRB Chandigarh: rrbcdg.gov.in
  • RRB Bangalore: rrbbnc.gov.in
  • RRB Ajmer: rrbajmer.gov.in
  • RRB Ahmedabad: rrbahmedabad.gov.in
  • RRB Allahabad: rrbald.gov.in
  • RRB Bhopal: rrbbpl.nic.in
  • RRB Bhubhaneshwar: rrbbbs.gov.in
  • RRB Bilaspur: rrbbilaspur.gov.in
  • RRB Gorakhpur: rrbgkp.gov.in
  • RRB Guwahati: rrbguwahati.gov.in
  • RRB Jammu: rrbjammu.gov.in
  • RRB Kolkata: rrbkolkata.gov.in
  • RRB Malda: rrbmalda.gov.in
  • RRB Muzaffarpur: rrbmuzaffarpur.gov.in
  • RRB Secunderabad: rrbsecunderabad.nic.in
  • RRB Siliguri: rrbsiliguri.org
  • RRB Thiruvananthapuram: rrbthiruvananthapuram.gov.in

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Mar 2019,02:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT