RRB NTPC Recruitment 2019: अब नहीं होगी इन पदों पर भर्ती

RRB NTPC Recruitment 2019: अब नहीं होगी इन पदों पर भर्ती

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
RRB NTPC Recruitment 2019: पदों की संख्या में बड़ा बदलाव, कम हुए इतने पद
i
RRB NTPC Recruitment 2019: पदों की संख्या में बड़ा बदलाव, कम हुए इतने पद
(फोटो: iStock)

advertisement

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर RRB NTPC Recruitment 2019 के बार में एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है. दरअसल, भारतीय रेलवे की ओर से 69 पदों की संख्या में कमी कर दी गई है. साथ ही इन पदों की भर्ती प्रक्रिया को भी बंद कर दिया गया है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, वर्क पैटर्न में हुए बदलाव के कारण ये फैसला किया गया है.

रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार, डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी (DLW) की तरफ से वर्क पैटर्न में बदलाव किया गया है, जिस वजह से इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जा रहा.

RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbajmer.gov.in पर इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

RRB NTPC 2019: कम हुए ये पद

  • जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 17
  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19
  • सीनियर टाइम कीपर- 8
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19
  • जूनियर टाइम कीपर- 6
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिन उम्मीदवारों ने ऊपर बताए गए पदों के लिए आवेदन कर दिया है, उन्हें पदों का चयन दोबारा करना होगा. उम्मीदवार 20 अप्रैल 2019 तक पर इन पदों के लिए अपनी प्रेफरेंस में बदलाव कर सकते हैं.

उम्मीदवारों की ऑफिशियल वेबसाइट पर बदलाव के लिए डायरेक्ट लिंक भेज दिया गया है. इसके अलावा allahabad.rrbonlinereg.co.in पर जाकर भी बदलाव किए जा सकते हैं.

इन पदों में जूनियर ट्रांसलेटर और स्टाफ वेलफेयर इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं. इस बात का ध्यान रखें कि पद में बदलाव करने के लिए कोई फीस का भुगतान नहीं करना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT