advertisement
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पैरामेडिकल रिक्रूटमेंट परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा दी है, वे अपना जवाब आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिला सकते हैं.
लॉग इन के लिए उन्हें अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी की जरूरत पड़ेगी. उम्मीदवार जवाब को लेकर अपनी आपत्ति 8 अगस्त या इससे पहले दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें 50 रुपए का भुगतान करना होगा.
आरआरबी ने कहा कि अगर उम्मीदावारों की आपत्ति सही पाई गई, तो ये फीस रिफंड कर दी जाएगी. ये फीस उनके बैंक अकाउंट में आएगी, जिससे उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट किया है.
इसी बीच आरआरबी जूनियर इंजीनियर एग्जाम के रिजल्ट भी जारी किए जाएंगे. रेलवे में जूनियर इंजीनियर (RRB Junior Engineer), सूचना प्रौद्योगिकी में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के कुल 13,487 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)