advertisement
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स (RRC) ग्रुप डी में एक लाख पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. RRB वेबसाइट के मुताबिक, 12 मार्च को शाम पांच बजे से इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर क्लिक करें. इसके अलावा इन रेलवे वेबसाइट्स पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं-
ग्रुप डी में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV, असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट मैकेनिक, असिस्टेंट पॉइंटमैन समेत अलग-अलग विभागों में कई पदों पर भर्तियां शामिल है. सभी पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता की जरूरत होगी.
आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को दो तरह के टेस्ट पास करने होंगे. एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और दूसरा शारीरिक दक्षता टेस्ट (PET). कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 90 मिनट का होगा, जबकि शारीरिक दक्षता टेस्ट में उम्मीदवार की शारीरिक क्षमताओं को टेस्ट किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)