advertisement
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने मंगलवार को 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. RSOS 10th की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट अपना रिजल्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस बार 10वीं में कुल 44. 58 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं.
राजस्थान बोर्ड ने ओपन स्कूल 10वीं की परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित की थी. 30 मई 2019 को ही RSOS ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं कक्षा (मार्च-मई) का रिजल्ट जारी किया था.
इस साल त्रिभुवन शर्मा ने 85.60% अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास की है. वहीं इस साल लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 49.98 और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 40.13 रहा.
रिजल्ट आने पर ज्यादा ट्रैफिक की वजह से आधिकारिक साइट के क्रैश होने की आशंका रहती है. इसलिए आप नतीजे इन वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं.
जो स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर ही उपलब्ध होंगे. आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. पुनर्मूल्यांकन के रिजल्ट जुलाई के महीने में जारी होने की संभावना है.
राजस्थान राज्य ओपन स्कूल बोर्ड (RSOS) का गठन साल 2005 में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर निजी उम्मीदवारों को शिक्षा देने के उद्देश्य से किया गया था. बोर्ड हर साल दो बार अक्टूबर-नवंबर और मार्च-अप्रैल में परीक्षा का आयोजन करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)