Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सैनिक स्कूल बलाचादी में 2021-22 के लिए लड़कियों को मिलेगा दाखिला

सैनिक स्कूल बलाचादी में 2021-22 के लिए लड़कियों को मिलेगा दाखिला

Sainik School: सैनिक स्कूलों में सिर्फ लड़कों को दाखिला मिलता था, लेकिन अब लड़कियों के लिए रास्ता साफ हो गया. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
Sainik School बलाचादी में 2021-22 के लिए लड़कियों को मिलेगा दाखिला
i
Sainik School बलाचादी में 2021-22 के लिए लड़कियों को मिलेगा दाखिला
(फोटो: PTI)

advertisement

Sainik School Balachadi, Jamnagar: सैनिक स्कूल में पढ़कर देश की सेवा करने और अधिकारी बनने का सपना देखने वाली लड़कियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. गुजरात के जामनगर जिले में बलाचादी गांव के पास स्थित सैनिक स्कूल पहला ऐसा संस्थान है जिसने शिक्षण सत्र 2021-22 में लड़कियों को दाखिला देने का फैसला लिया है.

बता दें रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में सैनिक स्कूलों में लड़कियों के दाखिले का निर्देश जारी किया है. गुजरात में रक्षा विभाग के जन संपर्क अधिकारी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा, सैनिक स्कूल बालाचढ़ी अगले सत्र से छठी कक्षा से लड़कियों को दाखिला देने की तैयारी में है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लड़कियों के लिए 10 प्रतिशत या न्यूनतम 10 सीटें आरक्षित रहेंगी. उसमें कहा गया है कि लड़कियों के लिए छात्रावास भी चिह्नित किया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार, लड़कों की तरह की पढ़ाई के साथ-साथ लड़कियों को भी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें सेना में अधिकारी के रूप में शामिल होने के काबिल बनाया जाएगा.

सैनिक स्कूलों में सिर्फ लड़कों को ही दाखिला दिया जाता था, लेकिन अब लड़कियों के लिए भी रास्ता साफ हो गया है. जो बेटियां सैन्य अधिकारी बन देश की सेवा करने का सपना देखती थीं, रक्षा मंत्रालय के फैसले के बाद दाखिला ले अपने सपने पूरे कर सकेंगी.

वहीं पहली बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा लेने वाली है. अगले सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है और दाखिले की परीक्षा 10 जनवरी, 2021 को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT