Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई

रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई

उम्मीदवारों का चयन 10 वीं के प्राप्तांकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
Indian Railway (भारतीय रेल).
i
Indian Railway (भारतीय रेल).
(फोटो: PTI)

advertisement

सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं. नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने एक्ट अप्रेंटिस के तहत कई पदों पर आवेदन मांगे हैं.

रेलवे में कुल 2,590 पदों पर भर्ती होनी है. इन सभी पदों पर 10वीं पास और आईटीआई पास आवेदन कर सकते हैं. फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2019 है.

उम्मीदवारों का चयन 10 वीं के प्राप्तांकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और रेलवे की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो जान लीजिए कि आखिर किस तरह से इस आवेदन कर सकते हैं.

कितने पदों पर भर्ती

रेलवे ने कुल 2,590 पदों पर आवेदन मांगे हैं. यदि आप भी इस वैकेंसी के लिए आवेदन भेजना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अप्लाई करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

योग्यता और चयन

रेलवे की वैकेंसी के लिए 10वीं और आईआईटी (IIT) पास लोग आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन 10वीं के नंबरों के आधार पर बनी मेरिट लिस्‍ट के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि न्यूनतम स्टाइपेंड की राशि 6960 रुपये है.

ऐसे करें अप्लाई

योग्य उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन के आखिर में दिया गया आवेदन फॉर्म भरकर संबंधित डिवीजन को भेजना होगा. यदि आपको डिवीजन के पते के बारे में जानकारी चाहिए, तो ये नीचे दिए गए हैं.

  • अलीपुरद्वार डिविजन के लिए : डिविजन पर्सनेल ऑफिसर (आई/सी), ऑफिस ऑफ डिविजनल रेलवे मैनेजर (पी), पीओ अलीपुरद्वार जंक्शन, डिस्ट्रिक्ल अलीपुरद्वार, वेस्ट बंगाल-736123
  • रांगिया डिविजन के लिए : डिविजन पर्सनेल ऑफिसर (आई/सी), ऑफिस ऑफ डिविजनल रेलवे मैनेजर (पी), पोओ रांगिया, डिस्ट्रिक्ट कामरौ (असम)-781354
  • लुमडिंग डिविजन के लिए : डिविजन पर्सनेल ऑफिसर (आई/सी), ऑफिस ऑफ डिविजनल रेलवे मैनेजर (पी), पीओ लुमडिंग-782447 डिस्ट्रिक्ट होजाइ असम
  • टिंसुखिया डिविजन के लिए : डिविजन पर्सनेल ऑफिसर (आई/सी), ऑफिस ऑफ डिविजनल रेलवे मैनेजर (पी), टिंसुखिय, एनएफ रेलवे, टिंसुखिया-786125
  • न्यूबोंगाइगांव वर्कशॉप और ईडब्ल्यूएस/बीएनजीएन डिविजन के लिए : असिस्टेंट पर्सनेल ऑफिसर (आई/सी), ऑफिस ऑफ चीफ वर्कशॉप मैनेजर/ एनएफ रेलवे कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप/न्यूबोंगाइगांव-783381
  • डिब्रूगढ़ वर्कशॉप के लिए : सीनियर पर्सनेल ऑफिसर, एनएफ रेलवे वर्कशॉप, डिब्रूगढ़-786001

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT