advertisement
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनल (IBPS) ने SBI PO Admit Card जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए होने वाली शुरुआती परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं. उम्मीदवार आपना SBI PO Preliminary Exam Admit Card 2019 के ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं. स्टूडेंट इस बात का खास ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड सिर्फ 9 जून तक ही डाउनलोड किए जा सकते हैं.
SBI इस परीक्षा के जरिए 2000 पदों पर भर्ती करेगा. इसमें एसी के 300, एसटी के 150, ओबीसी के 540, EWS के 200 और जनरल के 810 पद हैं.
उम्मीदवारों का चयन 3 टियर में पूरा होगा.
एसबीआई ऑनलाइन प्री परीक्षा जून 8, 9, 15 और 16 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का रिजल्ट जुलाई के पहले हफ्ते में जारी होने की संभावना है.
SBI PO Pre Exam में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. इसके एडमिट कार्ड जुलाई के दूसरे हफ्ते में जारी होंगे. SBI PO Main Exam 2019 का अगस्त के तीसरे हफ्ते में आयोजित किया जाएगा. इसमें सफल होने वाले आवेदकों का इंटरव्यू सितंबर 2019 में किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)