SBI PO 2020: SBI में PO के 2000 पदों पर वैकेंसी, जानें डिटेल

SBI PO Recruitment 2020: SBI PO के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष तक है. 1 अप्रैल, 2020 तक गणना की जाएगी. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
SBI PO 2020: SBI में PO के 2000 पदों पर वैकेंसी, जानें डिटेल
i
SBI PO 2020: SBI में PO के 2000 पदों पर वैकेंसी, जानें डिटेल
(Photo: SBI)

advertisement

SBI PO 2020: भारतीय स्टेट बैंक ने SBI PO 2020 परीक्षा के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जारी कर दी गई है. इस वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती परीक्षा के आधार पर लगभग 2000 पद भरे जाएंगे. एसबीआई पीओ 2020 परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना 13 नवंबर को जारी की गई थी और पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

SBI PO 2020: आवेदन कैसे करें

जिन उम्मीदवारों ने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है या वे 31 दिसंबर 2020 तक अपना स्नातक पूरा कर रहे हैं, वे एसबीआई पीओ 2020 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो लोग अपने स्नातक के अंतिम वर्ष / सेमेस्टर में हैं वे भी इस शर्त के अधीन प्रोवीजनली अप्लाई कर सकते हैं. यदि साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 31.12.2020 तक या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SBI PO 2020: उम्र सीमा

SBI PO के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष तक है. 1 अप्रैल, 2020 तक गणना की जाएगी. आरक्षित श्रेणियों के लिए लागू ऊपरी आयु सीमा में छूट उपलब्ध है.

SBI PO 2020: आधिकारिक अधिसूचना ध्यान से पढ़े

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या डायरेक्ट लिंक https://ibpsonline.ibps.in/sbiposamar20/ पर क्लिक करें. एसबीआई पीओ 2020 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें. नई विंडो पर, विवरण प्रदान करे. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए नए पंजीकरण पर क्लिक करें. ऑनलाइन पोर्टल 4 दिसंबर, 2020 को बंद हो जाएगा.

बता दें SBI PO परीक्षा अलग से आयोजित की जाती है न कि IBPS PO परीक्षाओं के साथ, जो कि देश के अन्य राष्ट्रीय बैंकों के लिए है. परीक्षा उसी पैटर्न में आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा 31 दिसंबर, 2020 के लिए निर्धारित है. इसके अलावा, एसबीआई पीओ वेतन अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा की पेशकश की तुलना में अधिक है जो आईबीपीएस पीओ परीक्षा के आधार पर भर्ती करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT