advertisement
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SO) की लिखित परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई के एसओ पद का आवेदन किया था, वह अब परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आपने भी इस पद के लिए आवेदन फॉर्म भरा था और यह जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे और कहां से एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें. तो हम आपको बता रहे हैं कि एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से कैसे एडमिट कार्ड होगा डाउनलोड.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, कॉल लेटर पर लिखा नाम, पता और बाकि डिटेल्स को अभ्यर्थी को चेक कर लें. अगर एडमिट कार्ड पर आपसे जुड़ी सही जानकारी नहीं लिखी है, तो आप इस परीक्षा में बैठने से वंचित रह सकते हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SO) की लिखित परीक्षा 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. ऐसे में अगर आपने भी इस परीक्षा का फॉर्म भरा है, तो आज ही एडमिट कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)