School Reopen Gujarat: गुजरात में 23 नवंबर से खुलेंगे स्कूल कॉलेज

School Reopen in Gujarat: स्कूलों और कॉलेजों को 23 नवंबर से फिर से खोलने का फैसला किया है. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
School Reopen Gujarat: गुजरात में 23 नवंबर से खुलेंगे स्कूल कॉलेज
i
School Reopen Gujarat: गुजरात में 23 नवंबर से खुलेंगे स्कूल कॉलेज
(फोटो- i stock)

advertisement

School-College Reopen in Gujarat: कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले कई महीनों से बंद स्कूल कॉलेज फिर से खुलने जा रहे हैं. गुजरात सरकार ने राज्य में उच्च और उच्च माध्यमिक स्कूलों और कॉलेजों को 23 नवंबर से फिर से खोलने का फैसला किया है.

राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चूडासमा ने कहा, "गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया गया. इससे पहले मैंने अपने विभाग के अधिकारियों, शिक्षा विशेषज्ञों, एकेडमिक्स और अन्य हितधारकों के साथ इस पर चर्चा की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, कैबिनेट ने फैसला किया कि 23 नवंबर से सभी उच्च और उच्च माध्यमिक विद्यालय, कॉलेज और विश्वविद्यालय को खोलने की अनुमति दे दी गई है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है.

Gujarat स्कूल के लिए SOP

  • छात्रों के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट की व्यवस्था करनी होगी.
  • क्लास रूम की जगह पर बाहर खुले में पढ़ाई हो सकती है.
  • स्कूल कैंपस, क्लास रूम, लैब और बाथरूम में सैनिटाइज रखना होगा.
  • स्कूल को ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था जारी रखनी होगी.
  • 50 प्रतिशत टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ रिजर्व रखना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT