advertisement
School Reopening: केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-4 (Unlock 4.0) की गाइडलाइन जारी होने के बाद अब कुछ राज्यों में 21 सितंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दी जा रही है.
अनलॉक-4 (Unlock 4.0) में दी गई अनुमति के मुताबिक शिक्षण संस्थानों में 50% तक शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों को ऑनलाइन कक्षा/ टेली काउंसलिंग और संबंधित कार्यों के लिए 21 सितंबर से शिक्षण संस्थान में जा सकते है. इस नए आदेश के तहत नौवीं से बारहवीं तक के छात्र स्कूल के शिक्षकों से मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए अभिभावकों की इजाजत लेना आवश्यक होगा.
हम आपको उन राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के नाम बता रहे है. जहां IX-XII के लिए 21 सितंबर से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है.
दिल्ली सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि 21 सितंबर के बाद 9 से 12 वीं कक्षा के छात्र अपने टीचर्स से सलाह लेने के लिए स्कूल जाना चाहे तो माता-पिता या अभिभावक की लिखित सहमति के साथ जा सकते है. हांलांकि यह छूट केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर के घर और स्कूलों के लिए है.
पटना के डीएम कुमार रवि ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में कंटेनमेंट जॉन के बाहर 21 सितंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि, नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार ने 30 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया है.
आंध्र प्रदेश में भी कंटेनमेंट जॉन के बाहर स्कूल 9 से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए 21 सितंबर से खुल रहे हैं. इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. छात्र अपने टीचर्स से सलाह लेने के लिए स्कूल जाना चाहे तो माता-पिता या अभिभावक की लिखित सहमति के साथ जा सकता है.
हरियाणा सरकार ने भी करनाल और सोनीपत जिले में दो सरकारी स्कूलों में परीक्षण के आधार पर 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)