Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 पुणे में 1 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 5वीं से 8वीं तक के स्कूल

पुणे में 1 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 5वीं से 8वीं तक के स्कूल

Pune School Reopen: छात्रों को स्कूल आने से पहले अपने माता-पिता द्वारा एक सहमति पत्र लाना होगा. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
Pune School Reopen: पुणे में 1 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 5वीं से 8वीं तक के स्कूल
i
Pune School Reopen: पुणे में 1 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 5वीं से 8वीं तक के स्कूल
(File फोटो: PTI)

advertisement

School Reopen: पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (PMC) ने पुणे के 5वीं से 8वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूलों को 1 फरवरी से फिर खोलने का निर्णय किया है. बता दें इससे पहले पीएमसी ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए शहर के स्कूल खोलें थे और अब एक महीने बाद जूनियर कक्षाओं के लिए पुणे के स्कूलों को खोलने की अनुमति दी है.

नगर आयुक्त ने अपने आदेश में कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने के लिए जारी दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) का पालन करके 1 फरवरी से कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों के लिए कक्षा शुरू कर सकते हैं. पीएमसी ने आदेश में कहा कि छात्रों को स्कूल आने से पहले अपने माता-पिता द्वारा एक सहमति पत्र लाना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्कूल के लिए जारी दिशानिर्देश

पीएमसी द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी शिक्षकों को RTPCR परीक्षण से गुजरना होगा. शिक्षकों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सभी छात्र स्कूलों में कोविड -19 सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं.

स्कूल प्रबंधन सभी छात्रों की सुरक्षा के लिए थर्मल गन, पल्स ऑक्सीमीटर, साबुन और पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित करेगा. उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि स्कूली वाहनों को दिन में दो बार साफ किया जाए.

आधिकारिक दिशानिर्देशों के अनुसार, कक्षाओं और शौचालयों को भी अक्सर साफ किया जाएगा. कक्षाओं और कर्मचारियों के कमरे में बैठने की व्यवस्था शारीरिक दूरी के दिशानिर्देशों का पालन करेगी, स्कूल कोविद -19 दिशानिर्देशों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर और संकेत भी लगाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT