School Reopen : आंध्र प्रदेश में 2 नवंबर से खुलेंगे स्कूल

School Reopening: किट में तीन जोड़ी यूनिफॉर्म, पाठ्यपुस्तक, नोटबुक, एक जोड़ी जूते, दो जोड़ी मोजे, बेल्ट शामिल होगा. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
School Reopen : आंध्र प्रदेश में 2 नवंबर से खुलेंगे स्कूल
i
School Reopen : आंध्र प्रदेश में 2 नवंबर से खुलेंगे स्कूल
(फोटो- i stock)

advertisement

School Reopening Latest News: आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Government) ने 2 नवंबर से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. इससे पहले सरकार ने 5 अक्टूबर से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया था लेकिन कोरोना मामलों के चलते तारीखों को आगे बढ़ाना गया.

राज्य के स्कूलों में 5 अक्टूबर से बच्चों को जगन्नाला विद्या दीवेना किट (Jagananna Vidya Deevena kits) वितरित की जाएगी, ताकि जब स्कूल खुले तो तब बच्चों की यूनिफॉर्म तैयार हो. इस किट में तीन जोड़ी यूनिफॉर्म, पाठ्यपुस्तक, नोटबुक, एक जोड़ी जूते, दो जोड़ी मोजे, बेल्ट और एक स्कूल बैग शामिल होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केंद्र सरकार ने स्कूल के खुलने को लेकर गाइडलाइन जारी की थी, तो उसमें कहा गया था कि गतिविधियां शुरू करने से पहले लैब, क्लासरूम जैसी सभी जगहों को सैनिटाइज करना होगा. छात्रों और टीचरों के बीच हमेशा छह फीट की दूरी होनी चाहिए. स्कूल में साबुन से हाथ धोने की सुविधा मुहैया कराई जाए.

स्कूल मैनेजमेंट टीचरों और कर्मचारियों के लिए पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर जैसी चीजें रखे. थर्मल गन, डिस्पोजेबल पेपर टॉवल, अल्कोहल वाइप्स जैसे सामान का स्टॉक रखा जाए.

किसी लक्षण वाले शख्स का ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर स्कूलों में रखा जाए. स्कूलों के एंट्रेंस पर हाथ सैनिटाइज करने और थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा जरूर हो. सिर्फ बिना लक्षण वाले टीचर, कर्मचारी और छात्र ही स्कूल में अंदर जा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT