JEE, NEET, NDA Exam 2020: रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया

Indian Railways ने JEE Mains, NEET व NDA की परीक्षा के शामिल छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
Special Trains for JEE, NEET, NDA Exam 2020: रेलवे ने   स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया 
i
Special Trains for JEE, NEET, NDA Exam 2020: रेलवे ने  स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया 
(फोटो- i stock)

advertisement

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जेईई मेन्स (JEE Mains), नीट (NEET), और एनडीए (NDA) की परीक्षा के चलते कई राज्यों में छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar)और राजस्थान (Rajasthan) में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की जानकारी दी है.

रेल मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में JEE Mains, NEET व NDA में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.'

इस ट्वीट के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल का एक और ट्वीट आया जिसमें उन्होंने बिहार के लिए और 8 जोड़ी ट्रेनों को चलाने की मांग की. गोयल ने ट्वीट कर बताया कि रेलवे ने बिहार में 4 से 15 सितंबर तक और 8 जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रेल मंत्री ने बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश में भी छात्रों के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. मंत्री की घोषणा के मुताबिक यूपी में छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन 3 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक चलेंगी.

पीयूष गोयल ने राजस्थान में भी छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, JEE Mains, NEET, NDA व अन्य परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए 4 से 15 सितंबर के बीच 4 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया.

रेलवे की तरफ से कहा गया है कि इन ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 (Covid-19) से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करना, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

बता दें जेईई-मेन (JEE Mains) की परीक्षा 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है और 6 सितंबर तक चलेगी. परीक्षा के लिए 9 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Sep 2020,10:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT