SSC JE paper 1 Result 2023: ​SSC JE पेपर I का रिजल्ट जारी हुआ, ऐसे करें चेक

SSC JE paper 1 Result 2023: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब पेपर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.

अंशुल जैन
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>SSC JE&nbsp;</p></div>
i

SSC JE 

(फोटो: istock)

advertisement

SSC JE Result 2022 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर पेपर- I 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शमिल हुए थें वें अपना रिजल्ट आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं. एसएससी जेई परीक्षा 2022 का आयोजन 14 नवंबर से 16 नवंबर तक देश के अलग-अलग केंद्रों पर किया गया था. इस परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी कर दी गई थी.

कर्मचारी चयन आयोग जूनियर इंजीनियर पेपर- I की आंसर की 22 नवंबर को जारी की थी. नोटिस के मुताबिक सिविल इंजीनियरिंग में 15,605 और जेई इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 4,533 उम्मीदवारों को अस्थाई रूप से पास किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब पेपर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. एसएससी जेई पेपर 2 परीक्षा 26 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. ​पेपर-1 परीक्षा में सफल/असफल अभ्यर्थियों के अंक आयोग की वेबसाइट पर 03 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक उपलब्ध रहेंगे. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.

SSC JE Result 2022: रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • अब होमपेज पर “रिजल्ट” टैब में जाकर ‘जेई’ पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार जेई के लिए उपलब्ध रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब अभ्यर्थी एसएससी जेई परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • इसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट लेकर रख लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT