SSC MTS Admit Card 2019: यूपी-बिहार के हॉल टिकट जारी, करें डाउनलोड

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा केंद्र के लिए यूपी और बिहार राज्य चुना था, वे हॉल टिकट sscer.org से डाउनलोड कर सकते हैं.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
SSC MTS Admit Card for UP Bihar Released: इस तरह करें डाउनलोड
i
SSC MTS Admit Card for UP Bihar Released: इस तरह करें डाउनलोड
(फोटो: PTI)

advertisement

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. फिलहाल यूपी और बिहार के ही एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय परीक्षा केंद्र के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य चुना था, वे अपना हॉल टिकट sscer.org से डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC MTS Admit Card: इस तरह करें डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  • यहां एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब सेंट्रल रीजन की वेबसाइट पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुल जाएगा, जहां सबसे ऊपर ही SSC MTS Admit Card के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अगला पेज खुलने पर Proceed Now पर क्लिक करें.
  • अब आपको यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और दूसरी मांगी गई जानकारी भरनी होगी.
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकलवाना ना भूलें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SSC MTS Admit Card UP Bihar में होगी ये जानकारी

ध्यान रहे कि एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही इसकी लिंक एक्टिव किया जाएगा. एडमिट कार्ड पर आपका नाम, परीक्षा केंद्र और समय की जानकारी दी गई होगी. इसमें बताया गया होगा कि आप एग्जाम सेंटर पर क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं, इसलिए एडमिट कार्ड को ध्यान से पढ़ें.

साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए प्रिंट आउट निकलवाने के बाद इसे संभाल कर रखें.

SSC MTS Exam 2 से 22 अगस्त के बीच

SSC MTS Exam 2 अगस्त से 22 अगस्त 2019 के बीच आयोजित किया जाएगा. ये परीक्षा दो चरणों में होती है, पेपर 1 और पेपर 2. इसके पहले पेपर में रीजनिंग, मैथ्स, इंग्लिश और जीके के मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाते हैं. इसमें गलत जवाब देने पर 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग भी है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार ही दूसरा पेपर देने के योग्य होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT