SSC ने CHSL Tier 1, SI दिल्ली पुलिस समेंत कई रिजल्ट डेट जारी की 

SSC exams result dates: इन सभी परीक्षाओं के परिणाम दिसंबर 2020 और फरवरी 2021 के बीच होने की उम्मीद है. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
SSC ने CHSL Tier 1, SI दिल्ली पुलिस समेंत कई रिजल्ट डेट जारी की
i
SSC ने CHSL Tier 1, SI दिल्ली पुलिस समेंत कई रिजल्ट डेट जारी की
(फोटो- I Stock)

advertisement

SSC recruitment exams result dates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 1 दिसंबर को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणामों के लिए अस्थायी तारीखें (tentative dates) जारी कर दी है.

जिन परीक्षाओं के लिए परिणाम घोषित करने की अस्थायी तारीखें जारी की गई हैं, वें- जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2018 (फाइनल रिजल्ट), कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा 2019 (टियर- I)), जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा 2020 (पेपर -1), संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2019 (टियर -2) दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2020 (पेपर- I).

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस संबंध में एक नोटिस एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. इन सभी परीक्षाओं के परिणाम दिसंबर 2020 और फरवरी 2021 के बीच होने की उम्मीद है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, आयोग 20 दिसंबर, 2020 को जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वे एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2018 के अंतिम परिणामों को अस्थायी रूप से घोषित करेगा.

एसएससी सीएचएसएल टीयर की परीक्षा 2019 के परिणाम 15 जनवरी 2021 को अस्थायी रूप से जारी किए जाएंगे. जेएचटी, जेटी और एसएचटी परीक्षा 2020 के पेपर 1 के परिणाम 20 जनवरी 2021 को अस्थायी रूप से घोषित किए जाएंगे.

एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, 2019 (टियर- II) के परिणाम 20 फरवरी, 2021 को अस्थायी रूप से घोषित किए जाएंगे. जबकि दिल्ली पुलिस और CAPF परीक्षा 2020 में SI के पेपर 1 के परिणाम 26 फरवरी, 2021 को घोषित किए जाएंगे. ये सभी परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषित किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT