केरल में लॉकडाउन के बाद SSLC और 12वीं की परीक्षाएं 

अंतिम निर्णय राज्य में कोरोना के मामलों की स्थिति पर आधारित होगा.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
लॉकडाउन के बाद SSLC और 12वीं की परीक्षाएं : केरल शिक्षा बोर्ड
i
लॉकडाउन के बाद SSLC और 12वीं की परीक्षाएं : केरल शिक्षा बोर्ड
(फोटो- i stock)

advertisement

केरल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार 28 अप्रैल को कहा कि 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के एक सप्ताह बाद एसएसएलसी (SSLC) और केरल बोर्ड 10+2 की परीक्षाएं शुरू करेगा. इसका अंतिम निर्णय राज्य में कोरोना के मामलों की स्थिति पर आधारित होगा.

बोर्ड का कहना है कि 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही परीक्षा कराने की योजना बनाई जाएगी. बता दें राज्य बोर्ड पहले ही घोषणा कर चुका है कि राज्य में कक्षा 8 और 9 के सबी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा और कोई भी टर्म-एंड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मई के दूसरे सप्ताह में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

केरल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं मई के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है. यूनिवर्सिटी की कोशिश है कि 3 मई को लॉकडाउन खुलने के बाद दूसरे सप्ताह में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं शुरू कराई जा सके. यह फैसला हाल ही में यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति की बैठक में हुआ है.

इस बैठक में कुलपति महादेवन पिल्लई ने बैठक के दौरान कहा कि यूनिवर्सिटी का प्रयास कि सही समय पर परीक्षाएं कराने के साथ-साथ आंसर शीट के मूल्यांकन की प्रक्रिया को ठीक समय पर शुरू किया जा सके, जिससे परिणाम ज्यादा लेट न हों. इसके लिए बकायदा तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं.

हालांकि परीक्षा का पूरा शेड्यूल 3 मई को लॉकडाउन खुलने के बाद ही आयोजित किया जाएगा. यूनिवर्सिटी का कहना है कि जब राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से आदेश और परिवहन सेवाओं की शुरुआत कर दी जाएगी, उसके बाद ही शेड्यूल की घोषणा होगी. जागरण जोश में पढ़े पूरी रिपोर्ट.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT