Telangana Intermediate Results 2019: आ गए नतीजे, इस तरह करें चेक 

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) आज TS Inter की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर सकता है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
TS Inter Results 2019: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आज TS Inter की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर सकता है.
i
TS Inter Results 2019: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आज TS Inter की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर सकता है.
फोटो:iStock

advertisement

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने TS Inter 1st और 2nd Year की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट आप bie.telangana.gov.in और results.cgg.gov.in पर चेक कर सकते हैं. हालांकि स्टूडेंट TS inter का रिजल्ट examresults.net पर भी देख सकते हैं.

इस साल Telangana Board Inter 1st की परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित की गई थी और 2nd Year की परीक्षा 28 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें : UP Board Result 2019: इस तारीख को आएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे

TS Inter 1st and 2nd year result 2019: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bie.telangana.gov.in या results.cgg.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर आपको TS Inter 1st and 2nd year result 2019 का एक लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपसे रोल नंबर सहित दूसरी जरूरी जानकारी मांगी गई होगी.
  • ये सब फिल करने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
  • इसका प्रिंटआउट निकलवा लें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके एक सॉफ्ट कॉपी भी रख लें.

SMS के जरिए देखें Telangana Intermediate Results 2019

TS Intermediate Second Year Result 2019 का रिजल्ट मैसेज से देखने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:

  • GENERAL- SMS- TSGEN2REGISTRATION NO-
  • लिखें और इसे 56263 पर भेज दें.
  • VOCATIONAL-SMS-TSVOC2REGISTRATION NO-
  • लिखें और 56263 पर भेज दें.

TS Intermediate First Year Result 2019 का रिजल्ट मैसेज से देखने के लिए-

  • GENERAL-SMS-TSGEN1REGISTRATION NO-
  • लिखें और 56263 पर भेज दें.
  • VOCATIONAL-SMS-TSVOC1REGISTRATION NO-
  • लिखें और इसे 56263 पर भेज दें.

Telangana Board 11वीं और 12वीं के रिजल्ट अगर ओपन ना हो पा रहे हो तो बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 040-24600110 पर 5.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Apr 2019,12:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT