advertisement
तेलंगाना इंटरमीडिएट बोर्ड नतीजों का छात्रों और उनके माता-पिता को इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना के कक्षा 12 का बोर्ड परिणाम जल्द ही जारी हो सकता है. कहा जा रहा है कि लॉकडाउन हटने के बाद TS Inter Result 2020 घोषित किया जाएगा. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि तेलंगाना इंटरमीडिएट परिणाम 2020 कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी किए गए लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया था. हालांकि लॉकडाउन के बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट bie.telangana.gov.in पर नतीजों को उपलब्ध कराया जाएगा.
आपको बता दें कि तेलंगाना बोर्ड की ओर से अभी तक इंटरमीडिएट नतीजे घोषित होने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, तेलंगाना ने इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया को रोक दिया है. हालांकि, लॉकडाउन खत्म होने के तुरंत बाद, शिक्षक मूल्यांकन कार्य को फिर से शुरू करेंगे.
टीएस इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 मार्च महीने में आयोजित की गई थी. TSBIE इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा 4 से 21 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थी, जबकि लॉकडाउन शुरू होने से ठीक पहले, 5 से 23 मार्च 2020 तक द्वितीय वर्ष की इंटर परीक्षा हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)