Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NEET 2019 एग्जाम में बचा है सिर्फ एक महीना, ऐसे करें तैयारी

NEET 2019 एग्जाम में बचा है सिर्फ एक महीना, ऐसे करें तैयारी

हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो इस परीक्षा की तैयारी करते समय आपके काम आ सकते हैं

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
NEET 2019 की तैयारी करने के लिए टिप्स
i
NEET 2019 की तैयारी करने के लिए टिप्स
(फोटो: Getty Images)

advertisement

इस बार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET) की परीक्षा 5 मई, 2019 को होगी. ऐसे में परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों के पास एक महीने से भी कम का समय बचा है. NEET, मेडिकल और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए National Testing Agency (NTA) आयोजित कराती है.

NEET 2019 का पैटर्न

NEET का एग्जाम ऑफलाइन होता है और इसमें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाते हैं, जिसमें उम्मीदवारों को तीन घंटे के समय में 180 मल्टीपल च्वाइस सवालों (MCQ) का जवाब देना होता है. हर साल लाखों की तादाद में स्टूडेंट इसके लिए आवेदन करते हैं और इस साल भी बहुत से उम्मीदवार National Eligibility cum Entrance Test (NEET) में हिस्सा लेने जा रहे हैं.

आवेदक इस परीक्षा को पास करने की पूरी तैयारी करते हैं, लेकिन कुछ लोग फिर भी सफल नहीं हो पाते. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो इस परीक्षा की तैयारी करते समय आपके काम आ सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक महीने में ऐसे करें NEET 2019 की तैयारी

रिवीजन- जैसा कि आप सब जानते हैं कि NEET की परीक्षा में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए अब नए टॉपिक पर ध्यान देने से ज्यादा, पुराने पढ़े गए टॉपिक्स का रिवीजन करें. हर विषय को रोजना करीब 2-3 घंटे दें.

मॉक टेस्ट- बहुत से लोगों में ये गलत अवधारणा है कि तैयारी होने के बाद ही मॉक टेस्ट देना चाहिए, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. अपनी तैयारी के साथ-साथ मॉक टेस्ट जरूर देते रहें. इससे आपको खुद पर कॉन्फिडेंस आएगा और पता चलेगा कि आपकी तैयारी कैसी जा रही है. मॉक टेस्ट देने से आपका टाइम मैनेजमेंट भी बना रहेगा. आप तीन घंटे में एग्जाम हल करना अच्छे से सीख जाएंगे.

विश्लेषण- मॉक टेस्ट देते समय अपनी परफॉर्मेंस का विश्लेषण जरूर करें. अपनी गलतियों पर ध्यान दें और उन्हें दोहराएं नहीं . मॉक टेस्ट का विश्लेषण करने से आपको पता चल जाएगा कि आपकी तैयारी कैसी चल रही है. साथ ही आपको कौन से विषय फिर से तैयार करने की जरूरत है.

पिछले साल के पेपर लगाएं- तैयारी हो जाने के बाद कम से कम पिछले पांच साल के प्रश्न पत्र हल करने की कोशिश करें. इससे आपको एक आइडिया मिल जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.

इन सब के अलावा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है, इसलिए प्रश्नों के उत्तर बहुत सोच-समझकर दें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT