advertisement
तमिलनाडु बोर्ड 6 या 7 जुलाई को 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर सकता है. बता दें राज्य के शिक्षा मंत्री केए सेंगोत्तैयन ने पहले कहा था कि कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन लगभग पूरा हो गया है और तमिलनाडु 12 वीं का परिणाम 2020 जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा.
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, तमिलनाडु 12 वीं परिणाम 2020 को 7 जुलाई तक घोषित किया जा सकता है. तमिलनाडु 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic पर 12वीं का रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
कुछ प्राइवेट पोर्टल्स भी रिजल्ट पब्लिश कर सकते हैं लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से ही चुनें.
इस साल कोरोना वायरस के चलते रिजल्ट आने में देरी हुई पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी कर दिया गया था. 91.30 फीसदी स्टूडेंट्स पिछले साल उच्च शिक्षा के लिए योग्य थे, 2018 से .02 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
तमिलनाडु ने पहले, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और आंतरिक मूल्यांकन और उपस्थिति के आधार पर स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फैसला किया था. कक्षा 10 के परिणाम भी जल्द आने की उम्मीद है. हालांकि, TN 10th के परिणाम की तारीख अभी तय नहीं हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)