advertisement
UGC NET Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, (NTA) ने 29 नवंबर से 5 दिसंबर की परीक्षा के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिये है. जो उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे अपना प्रवेश पत्र यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड 29, 30 नवंबर और 1, 3, 4 और 5 दिसंबर, 2021 को होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया गया है. पेपर 1 और पेपर 2 के बीच बिना किसी ब्रेक के 180 मिनट के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
यूजीसी-नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'सहायक प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर' के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)