हरियाणा में 16 नवंबर से खुलेंगे यूनिवर्सिटी-कॉलेज 

Haryana: इन शैक्षणिक संस्थानों को कोविड-19 के लिए जारी सभी दिशानिर्देशों (SOPs) का पालन करना होगा. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
Haryana College Reopening 2020: हरियाणा में 16 नवंबर से खुलेंगे यूनिवर्सिटी-कॉलेज
i
Haryana College Reopening 2020: हरियाणा में 16 नवंबर से खुलेंगे यूनिवर्सिटी-कॉलेज
null

advertisement

Haryana College and Universities Reopen: हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के चलते महीनों से बंद यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों को 16 नवंबर 2020 से फिर खोलने का फैसला किया है. इसके साथ ही सरकार की ओर से कहा गया है कि कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों को गाइडलाइंस का पालन करना होगा.

सरकार के इस संबंध में आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि 'कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की जरूरतों का ध्यान रखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी, निजी व सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को 16 नवंबर से खोले जाने का निर्णय लिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन शैक्षणिक संस्थानों को कोविड-19 के लिए जारी सभी दिशानिर्देशों (SOPs) का पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि 16 नवंबर से कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक कर्मचारियों को मौजूद रहना होगा.

अगर किसी स्टूडेंट को किसी विषय व पढ़ाई से जुड़ी कोई समस्या सुलझानी होगी, तो वह कैंपस में जाकर शिक्षकों से मिल सकता है. हालांकि उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT