UP B.Ed Entrance Exam Result: आंसर की और नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, नतीजे 15 मई 2019 को आ सकते सकते हैं. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
UP B.Ed JEE Entrance Exam  Result 2019:  ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
i
UP B.Ed JEE Entrance Exam Result 2019: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
(फोटो: PTI)

advertisement

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने UP B.Ed JEE Result 2019 के साथ इसकी आंसर की भी जारी कर दी गई हैं. रिजल्ट में उम्मीदवारों को नंबर तो पता चल जाएंगे लेकिन रैंक एक हफ्ते बाद घोषित की जाएगी. इसके लिए विवि प्रशासन पहले आपत्ति मांगेगा, फिर परीक्षण कर रैंकवार रिजल्ट जारी करेगा. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रैंक के लिए वेबसाइट से अपडेट रहें.

उम्मीदवार अपना रिजल्ट upbed2019.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी बीएड जेईई 2019 की प्रवेश परीक्षा 15 अप्रैल 2019 को कुल 15 शहरों में आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी, एक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक.

UP B.Ed Entrance Exam Result 2019: इस तरह करें चेक

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था वे अपना रिजल्ट ये आसान स्टेप्स फॉलो कर देख सकते हैं.

  • सबसे पहले महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट mjpru.ac.in या upbed2019.in पर जाएं.
  • इसके होम पर आपको UP B.Ed JEE 2019 B.Ed Entrance 2019 का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुल जाएगा, जहां उम्मीदवारों को लॉग-इन लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • यहां कुछ जरूरी जानकारी मांगी गई होगी, उसे भरकर सबमिट करें.
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकलवा लें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस साल यूपी बीएड की परीक्षा के लिए करीब 6,09,209 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से सिर्फ 5,66,400 ही लोगों ने परीक्षा दी थी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए सेलेक्ट किए जाएंगे, उनके लिए 1 जून 2019 से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी.

उम्मीदवारों की डायरेक्ट एंट्री और सर्टिफिकेशन के लिए अंतिम तिथि 7 जून 2019 है. इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को MJPRU की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 May 2019,01:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT