advertisement
UP BEd JEE Admit Card 2023: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने यूपी बीएड जेईई परीक्षा (UP BEd JEE) 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वें विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट यानी bujhansi.ac.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार बीएड परीक्षा 15 जून को कंप्यूटर टेस्ट मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
अब होमपेज पर, 'उत्तर प्रदेश बीएड जेईई एडमिट कार्ड' के लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, यहां अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
बीएड जेईई परीक्षा में कुल 400 अंकों के दो पेपर (पेपर-1 और पेपर-2) शामिल होंगे और परीक्षा की अवधि तीन घंटे (180 मिनट) होगी. यूपी बीएड प्रश्न पत्र-1 में सामान्य ज्ञान, भाषा (हिंदी/अंग्रेजी) शामिल होंगे, जबकि पेपर-2 में सामान्य योग्यता परीक्षा, विषय योग्यता (कला/विज्ञान/वाणिज्य/कृषि) शामिल होंगे. अभ्यर्थियों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक (+2) दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे.
आपको बता दें कि यूपी बीएड की परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है. इस बार परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को दी गई है. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न बीएड कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है. बीएड करने के बाद छात्र यूपीटीईटी की परीक्षा पास करके राज्य में निकलने वाली सरकारी शिक्षक भर्तियों के लिए आवेदन के योग्य हो जाते हैं.
उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर वैध एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ उपस्थित होना होगा. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)