advertisement
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 2019 की हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर के ओंकारेश्वर एसवीएन इंटर कालेज के गौतम रघुवंशी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत की तनु तोमर ने टॉप किया है.
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2019 का रिजल्ट घोषित करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पांडेय ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि इंटरमीडिएट में तनु तोमर ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में गौतम रघुवंशी, शिवम, तुनजा विश्वकर्मा, अपूर्व वैश्य, शुभांगी, शिखा सिंह, निखिल चौरसिया, हर्षिता सिंह, ईशा यादव और गोपाल मौर्य ने टॉप किया है.
इंटरमीडिएट परीक्षा में गोंडा जिले के पंडित राजाराम उपाध्याय इंटर कालेज की भाग्य श्री उपाध्याय 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे पायदान पर रहीं, जबकि प्रयागराज के एसपी इंटर कालेज, कोरांव की आकांक्षा शुक्ला 94.80 अंक प्राप्त कर तीसरे पायदान पर रहीं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है . कोशिश करते रहिए. कोशिश करने वाले हमेशा ऊंचाइयां छूते हैं.
ये दोनों ही रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in पर देखने को मिलेगा. साथ ही ऑनलाइन ही मार्कशीट भी देख सकेंगे.
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड (UP Board) में 3.20 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन हुआ है. इसमें यूपी बोर्ड 10वीं की 1.90 करोड़ आंसर शीट हैं. वहीं यूपी बोर्ड 12वीं की 1.30 करोड़ आंसर शीट हैं. हर साल की तरह इस बार भी स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. पांच लाख से ज्यादा छात्रों ने नकल पर लगी लगाम के बाद बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)