advertisement
UP Board Class 10th Exam 2023: उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP) ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं. जो छात्र इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा (UP Board class 10th examination) देने जा रहे हैं वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से मॉडल पेपर डाउनलोड कर प्रैक्टिस कर सकते हैं. मॉडल पेपर से छात्रों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न के साथ ही प्रश्नों को हल करने की अवधि और प्रश्न के प्रकार को समझने में मदद मिलेगी.
यूपी बोर्ड (UP Board) ने अभी तक बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. हालांकि रिपोर्टस के अनुसार यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा मार्च माह में आयोजित की जा सकती हैं. यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं के कई विषयों के मॉडल पेपर साइट पर जारी किए हैं. बोर्ड जल्द ही कक्षा 9वीं, 11वीं, 12वीं और कक्षा 10वीं के बाकी विशषयों के मॉडल पेपर को जारी करेगा.
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 58.78 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. इसमें से कक्षा 10वीं के छात्रों की संख्या 31.28 लाख और 12वीं के छात्रों की संख्या 27.50 लाख है.
सबसे पहले छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
अब होम पेज पर मॉडल पेपर के टैब पर क्लिक करें.
ऐसा करने के साथ ही कक्षा10वीं का मॉडल पेपर आ जाएगा.
यहां से विषय के सामने दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
अब यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का मॉडल पेपर चेक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)